De Kock की तूफानी बल्लेबाजी से जीता KKR
De Kock की 97* रन की पारी सिर्फ 61 गेंदों में कोलकाता नाइट राइडर्स को इस टूर्नामेंट में पहली जीत मिली। KKR ने Wednesday को राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराया। KKR के तरफ से मोईन अली, वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा ने किफायती करते 2- 2 करके विकेट लिया।
गुवाहाटी के Barsapara स्टेडियम में राजस्थान ने टॉस हारकर बेटिंग करने उतरी और महज 20 ओवरों में 151/9 रन ही बना सके। राजस्थान के और से सबसे ज्यादा ध्रुव जुरैल ने 33 रन बनाए। यशस्वी जयसवाल ने 29 रन बनाए और रियान पराग ने 25 रन बनाए। कोलकाता के और से मोईन अली, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा ने 2- 2 विकेट लिया।
No comments:
Post a Comment