आईपीएल 2025 के 10वा मैच में दिल्ली कैपीटलस ने लगातार दूसरी जीत हासिल करते हुएं सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया।
विशाखापत्तनम में दिल्ली कैपीटलस ने 164 रन लक्ष्य का पीछा करते हुएं महज 16 ओवरों 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर लिया। दिल्ली के तरफ से ओपन करने उतरी फाफ दु प्लेसिस 50 रन बनाए और जैक फ्रेजर ने 38 रन का पारी खेली। दोनों के बीच 81 रन का साझेदारी हुआ। हैदराबाद और से जेसन अनसारी ने 3 विकेट लिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद के टीम पूरा 20 ओवर भी खेल नहीं पाई और 18.4 ओवरों में 163 बनकर आलआउट हो गया। अनिकेत वर्मा ने सबसे ज्यादा 74 रन पारी खेली जिसमे वो 6 छक्के लगाए। मिचेल स्ट्रोक 5 विकेट लिया और कुलदीप यादव ने 3 विकेट झटके। दिल्ली ने 4 अंकों के साथ अंक तालिका के दूसरे नंबर पर है।
No comments:
Post a Comment