Share This Post!

Tweet Share on Facebook Pin It

कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हराया: धोनी की कप्तानी नहीं जीता पाई: CSKvsKKR

 धोनी की कप्तानी भी चेन्नई सुपर किंग्स को जीत का स्वाद दिला नही पाया और CSK को मिली लगातार 5वा हार। शुक्रबार खेला गया मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हराया। अपने होम ग्राउंड पर खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स महज 20 ओवरों मे 9 विकेट पर सिर्फ 103 रन ही । कोलकाता ने इस लक्ष्य को सिर्फ 10.1 ओवरों में ही 2 विकेट पर 107 रन बना लिया। 




कोलकाता के और से सुनील नारायण ने आल राउंडर प्रदशन करते हुई शानदार पारी खेला । वे 18 गेंदो पर 44 रन बनाए और सिर्फ 13 रन देकर 3 विकेट भी झटके । वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा को भी 2-2 विकेट मिला। 


चेन्नई की लगातार पांचवी हार

IPL 2025 के सीजन में 5 बार की IPL बीजेता चेन्नई सुपर किंग्स का फॉर्म बहुत ही खराब चल रहा है । टीम को लगातार पचवी हार का सामना करना पड़ा । 6 मैचों में से एक मैच जीतकर 2 अंक के साथ 9 नंबर पर हैं । 


IPL के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स अपने हम ग्राउंड चेन्नई में सबसे छोटा स्कोर बनाया । उससे पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2013 मे सिर्फ 79 मे आउट हो गया था।



Post a Comment

Previous Post Next Post