IPL 2025 Team Prediction:
आज IPL 2025 का 16वा मैच एकना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा।
Head to Head: -
दोनों टीमों की हेड टू हेड रिकॉर्ड देखें तो लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच IPL का 6 मैच खेला गया है। 5 मैचों में LSG को जीत मिला है और सिर्फ 1 मैचों में ही मुंबई इंडियंस को जीत मिला है। मुंबई पर लखनऊ सुपर जायंट्स भारी है।
Probable Playing 11 for both team:(LSGvsMI)
लखनऊ सुपरजायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ऐडन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, दिग्वेश राठी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, शार्दूल ठाकुर, आवेश खान, एम सिद्धार्थ।
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, रायन रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्वनी कुमार, विग्नेश पुथुर।
मैच डिटेल्स,16वां मैच
LSG vs MI
तारीख: 4 अप्रैल
स्टेडियम: अटल बिहारी वाजपेयी (इकाना) स्टेडियम, लखनऊ
टॉस: 7:00 PM, मैच स्टार्ट- 7:30 PM
Pitch Report/Weather Update:-
लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच बॉलिंग-फ्रेंडली है। यहां स्पिनर को ज्यादा मदद मिलती है। यहां लो स्कोरिंग मैच देखने को मिले हैं। इस स्टेडियम में कुल 15 IPL मैच खेले गए। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 7 और पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने भी 7 मैच जीते। 1 मैच रद्द भी हुआ। ग्राउंड का हाईएस्ट टीम स्कोर 235/6 है, जो कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले साल लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ बनाया था।
*वेदर कंडीशन
लखनऊ में शुक्रवार को तेज धूप और गर्मी रहेगी, हवा भी तेज रहेगी। हवा की रफ्तार 15 किमी प्रति घंटा रहेगी। यहां का तापमान 21 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
Fantasy Team Suggestions for (KKRvsSRH)
First Team: , WK: रयान रिकल्टन (VC), निकोलस पूरन (C)
BAT: मिचेल मार्श, डेविड मिलर, सूर्या कुमार यादव, तिलक वर्मा
ALL: हार्दिक पंड्या, विल जैक्स
BOWL: दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, शार्दूल ठाकुर
Second Team: - WK: रयान रिकल्टन , निकोलस पूरन (VC)
BAT: रोहित शर्मा, डेविड मिलर, सूर्या कुमार यादव, आयुष बडोनी
ALL: मिशेल मार्स, हार्दिक पंड्या (C)
BOWL: रवि बिश्नोई, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान
• फाइनल टीम टॉस के बाद ही बनाए।
• पिच के हिसाब से बैट्समैन और बॉलर का चयन करें।
#IPL2025 #Dream11prediction #fantasycrickettips #LSGvsMI #Playing11 #captainvicecaptaintips
Post a Comment