IPL 2025 Team Prediction:
आज IPL 2025 का 14वा मैच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB) और गुजरात टाइटंस(GT) के बीच खेला जाएगा। पिछले दोनों में से दोनों मैच जीत कर RCB का कॉन्फिडेंस उपर है । वही गुजरात टाइटंस दो मैचों में से पिछले मैच जीतकर बैंगलोर पहुंचा है।
Head to Head: -
दोनों टीमों के बीच अभी तक 5 मैच खेला गया है। जिसमें 3 बार RCB को जीत मिला है तो सिर्फ 2 मैचों में GT को जीत का स्वाद मिला है।
विराट कोहली और फिल सॉल्ट शानदार फॉर्म में
RCB में विराट कोहली शानदार फॉर्म में है। जो अभी तक एक अर्ध-शतक लगा चुके हैं हालाकि पिछले मैच में इतना खास नहीं रहा। फिल सॉल्ट भी शानदार फॉर्म है और कप्तान रजत पाटीदार। गेंदबाजी में देखे तो पिछले मैच में जोश हेजलवुड ने शानदार प्रदर्शन किया था और कृणाल पांड्या पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था।
GT की टॉप बल्लेबाज सई सुदर्शन
सई सुदर्शन जो गुजरात टाइटंस के लिए ओपन करने आते हैं पिछले मैच में शानदार 63 रन बनाए थे। और जोश बटलर भी शानदार फॉर्म है। गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज।
Today's key players:-
*शुभमन गील, विराट कोहली, रजत पाटीदार
*जोश हेजलवुड, राशिद खान, कागीसो राबाडा
Probable Playing 11 for both team:(RCBvs GT)
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर: रजत पाटीदार (कप्तान), फिल सॉल्ट, विराट कोहली, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल और देवद पैडिकल
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई किशोर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद सिराज, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, साई सुदर्शन
Match Details:-
Match: - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात टाइटंस
Date: 02/04/2025
Time:- 7:30 P.M
Vanue:- एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर
Pitch Report/Weather Update:-
*बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है। IPL में इस मैदान पर आसानी से 200 से ज्यादा के स्कोर बनते और चेज होते हैं। आने वाले मैचों में भी पिच बल्लेबाजी के लिए आसान हो सकती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है। यहां अब तक IPL के 95 मैच खेले गए। 41 में पहले बैटिंग करने वाली टीम और 50 में चेज करने वाली टीमों को जीत मिली। यहां 4 मैच बेनतीजा भी रहे।
*वेदर कंडीशन
बेंगलुरु में 2 अप्रैल को हल्की धूप रहेगी और बादल छाए रहेंगे। बारिश की सिर्फ 3% आशंका है। इस दिन यहां का टेम्परेचर 20 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
Fantasy Team Suggestions for (RCBvsGT)
First Team: , जोस बटलर, फिल सॉल्ट विराट कोहली, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, साई सुदर्शन, लियम लिविंगस्टन राहुल तेवतिया, राशिद खान, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज
Captain:- शुभमन गिल
Vice-captain:- लियम लिविंगस्टन
Second Team: - जितेश शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, टिम डेविड, साई सुदर्शन, क्रुणाल पंड्या, राहुल तेवतिया, राशिद खान, जोश हेजलवुड, कगिसो रबाडा, यश दयाल
Captain: विराट कोहली
Vice-Captain: शुभमन गिल
• फाइनल टीम टॉस के बाद ही बनाए।
• पिच के हिसाब से बैट्समैन और बॉलर का चयन करें।
#IPL2025 #Dream11prediction #fantasycrickettips #RCBvsGT #Playing11 #captainvicecaptaintips
No comments:
Post a Comment