Share This Post!

Tweet Share on Facebook Pin It

RCB को घर से बाहर लगातार पांचवी जीत: बंगलुरु ने पंजाब को 7 विकेट हराया। पैडिकल और विराट कोहली ने लगाए अर्ध शतक

 IPL 2025 के 37वा मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हराया। घर से बाहर बंगलौर की ये लगातार पांचवा जीत है। आईपीएल के इस सीजन में RCB ने एक भी मैच नहीं जीता है। 




रविवार को डबल हेडर मैच की दोपहर की मैच में बंगलौर ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब किंग्स ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 157 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ये लक्ष्य 19वे ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया। 


RCB का पहला विकेट जल्दी ही गिर गया। लेकिन विराट कोहली और पैडिकल के बीच 103 रनों की साझेदारी हुई। विराट कोहली नाबाद 73 रन बनाए वही पैडिकल ने 61 रन की पारी खेली। इस सीजन ये पांडिकल का हाइएस्ट स्कोर है। कृणाल पांड्या और शायुस शर्मा ने 2-2 विकेट लिया। पंजाब की ओर से प्रबसिमरन सिंह 33 रन और शशांक सिंह ने 31 रन बनाए। 

प्लेयर्स ऑफ द मैच 

विराट कोहली को उसके बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए प्लेयर्स ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 54 गेंदों पर 73 रन बनाए। उसके इस पारी में सिर्फ 1 छक्का और 7 चौके शामिल थे। विराट कोहली RCB के टॉप स्कोरर है। 

आपका फेवरेट मोमेंट क्या था इस मैच का? कमेंट में जरूर बताए और जुड़े रहे  www.crickettrendshindi.com  के साथ।


Post a Comment

Previous Post Next Post